सूर्यवंशी रिव्यू (अक्षय कुमार) मुवी trailer हिन्दी रिव्यू | sooryavanshi movie 2020 review

सूर्यवंशी (sooryavanshi) मुवी हिन्दी रिव्यू


सूर्यवंशी(sooryavanshi) 2020 में रिलीज होने वाली रौमान्चक  bollywood   मुवी है।सूर्यवंशी(sooryanshi) फिल्म को  रोहित शेट्टी जी direct कर रहे हैं। इस मुवी मे मौजुदा टाइम के एक से एक धुरन्धर ने अपना role बखुबी निभाया है। 
sooryavanshi movie  review in hindi
सूर्यवंशी 

Movie cast (lead role ),release date

 सूर्यवंशी मुवी मे akshay kumarAjay devgn,katrina kaif,Ranveer singh ऑर Abhimanyu singh ने अहम भुमिका नीभायी है।

सूर्यवंशी मुवी कहानी 

* अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी, जिसमे ये तीनो की बेहतरीन role मे देखने को milenge.


* सूर्यवंशी फिल्म rohit shetty  के पुलिस यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, और भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे महॅंगी पुलिस फिल्म है।

* खबर के मुताबिक फिल्म में अक्षय कुमार police  ऑफिसर की भूमिका में नजर आयेंगे। 

* इसके अलावा इस फिल्‍म में अभिमन्‍यु सिंह विलन की भूमिका में होंगे तो वहीं कैटरीना कैफ अक्षय के अपोजिट दिखाई देंगी।
akshay kumar sooryavanshi movie review in hindi
सूर्यवंशी
* इस फिल्म की कहानी मुंबई पर होने वाले आतंकवादी हमले पर आधारित है। मुंबई पर लश्करों द्वारा एक बेहद ही खतर्नाक अटैक प्लान किया जा रहा है।

* इस Attack को  रोकने की पुरी ज़िम्मेदारी मुंबई एंटी-टैररिस्म स्कॉट के एक योद्धा को दिया ग्या है जिसका नाम सूर्यवंशी रहता है। 

* मुंबई पर होने वाले हमले को रोकने के लिए सूर्यवंशी, सिम्बा और सिंघम ये तीनो ही अपनी पूरी ताकत लगा देते है।

* फिल्म मे इन तीनो ही अफसरों की एक बड़ी लड़ाई आतंकवादी संघठन के खिलाफ है जो मुंबई शहर पर हमला करने वाला है। 
hindi review of sooryanshi 2020
सूर्यवंशी 
* सूर्यावंशी 24 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप की वजह से इस फिल्म की release date को आगे बढ़ गई है।

* रोहित शेट्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट में, फिल्म की डेट आगे बढ़ाने का एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। बताया जा रहा है फिल्म का पहला सांग भी कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल कर दिया गया था। 

my recommendation
#TAGS : vikram vedha south movie,RX100 movieIntelligent khiladi,96 movie( real love story)

Comments