96 movie review in hindi | south indian 96 movietrailer review | 96 movie release date cast budget

96 movie review in hindi -south indian 96 movie review-release date, cast ,budget

96 movie review in hindi | south indian 96 movie review -96 movie release date cast budget
96 movie review

यह 2018 की तमिल romantic drama फिल्म है।इस फिल्म को C. PREMKUMAR ने लिखा और डायरेक्ट किया है।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन ने निभाया है।इस फिल्म का हर एक सीन काफी दमदार है जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।इस फ़िल्म में सच्चा प्यार को दिखाया गया है।इस फ़िल्म को देखते वक़्त ऐसा कभी नहीं लगता कि कोई किरदार अभिनय कर रहा है सब की आँखे बोलती है।
  1. Release date: 4 October 2018 (India)
  2. Director: C. Prem Kumar
  3. Music director: Govind Menon
  4. Awards: Filmfare Award for Best Actress
  5. budget:18crore

96 movie story review

  • यह 2018 की तमिल romantic drama फिल्म है।इस फिल्म को C. PREMKUMAR ने लिखा और डायरेक्ट किया है।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन ने निभाया है।
  • इस फिल्म का हर एक सीन काफी दमदार है जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।इस फ़िल्म में सच्चा प्यार को दिखाया गया है।इस फ़िल्म को देखते वक़्त ऐसा कभी नहीं लगता कि कोई किरदार अभिनय कर रहा है सब की आँखे बोलती है।
  • स्कूल के दिनों में राम(विजय सेतुपति) और जानू(तृषा कृष्णन) की ये प्रेम कहानी शुरू होती है।इस फिल्म में स्कूल के दिनों की मासूम प्यार को दिखाया गया है।कभी राम ने जानू की तरफ देखकर हँस दिया या जानू ने अपने लंच बॉक्स में से राम को कुछ खिला दिया।
  • राम को जानू को देखकर बच्चों की तरह शर्माना,सभी दृश्य काफी ज्यादा मासूम और प्यारा है।वैसे इन दोनों के बीच में9-10th में प्यार था।10th के बाद इन दोनों के बीच की 22 साल की दूरी भी उनके बीच के इस प्यार को कभी कम नहीं कर सकी।
  • जब वो 22 साल के बाद एक-दूसरे से मिलते है तब वो अपने मन की सारी बात को बोलकर खाली कर देना चाहते है।बहुत कुछ बोलना चाहते हैं पर बोल नहीं पाते वो भी सिर्फ आदर(RESPECT) की वजह से।इतने साल के बाद भी मिलने पर वो एक-दूसरे पर गुस्सा नहीं होते बल्कि अंदर से डरते हैं कि मेरे किसी बात से उसे तकलीफ ना हो।
  • इस वजह से वो एक-दूसरे से कुछ पूछ्ते नहीं है।इतना शुद्ध और पवित्र प्यार शायद ही किसी फिल्म में दिखाया गया हो।
  • एक रात को जब दोनों में बात होता है,राम का दर्द उस scene में पता चलता है।जब जानू उससे पूछती है कि बताओ मैंने 22 साल में क्या-क्या किया और राम उसे बच्चों की तरह जल्दी-जल्दी बताने लगता है ना तब हमें पता चलता है कि राम के अंदर कितना दर्द भरा है।
96 movie review in hindi
  • असली और सच्चे प्यार की कहानी को आप जरूर देखें।
  • मैं इस फिल्म को सभी को recommend करूँगा।
  • आप इस फ़िल्म को jiocinema, mxplayer पर देख सकते है।
  • आप इस फिल्म को youtube के goldmine telefilms पर free में dekh सकते हैं बस आपको अपना 2 घंटे का समय खर्च करना होगा।
अगर आप इस अनोखी love story ko dekhna chahte to niche link pe click करें 👇👇
96 full movie hindi dubbed

RELEASE DATE-4 OCT 2018(INDIA) 

ऐसे ही और अनोखी मूवी के लिए हमारी साइट visit करते रहें।

नीचे दिए गए दो मूवी के बारे में जानने के लिए क्लिक करे👇

Rx100 movie story review


THANKS

Comments