Intelligent khiladi movie review in hindi-Goodachari (गुडाचारी) review hindi dubbed |movie box office collection-caste

Intelligent khiladi movie review in hindi-Goodachari (गुडाचारी) review hindi dubbed


गुडाचारी(INTELLIGENT KHILADI) एक  तेलुगु फिल्म है।इस फिल्म को SASHI KIRAN TIKA जी ने डायरेक्ट किया है।इस फिल्म को लिखा है ADIVI SESH ने जो कि फिल्म में अभिनेता भी है।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका ADIVI SESH, SOBHITA DHULIPA, MADHU SHALINI, PRAKASH RAJ और JAGPATI BABU ने निभाया है।
  1. Release date: 3 August 2018 (India)
  2. Director: Sashi Kiran Tikka
  3. Box office: 30 Crores (gross) 10.5 Crores (share)
  4. Budget: 6 crores INR (US$870,000)

intelligent khiladi movie trailer

intelligent khiladi trailer

intelligent khiladi -Goodachari (गुडाचारी)movie story

  • इस फिल्म के लिए BRILLIANT शब्द भी कम है।मैं आज इस फिल्म को देखकर बहुत खुश हूं और PROUD FEEL कर रहा हूँ कि इतनी बेहतरीन फिल्म भारत में बनी है।
  • इस फिल्म में ACTION, SCREENPLAY, DIRECTION, ACTING, CAMERA WORK सभी बहुत ही लाजवाब है।इस फिल्म में रॉ(RAW) के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है।
  • इस फिल्म में रॉ डिपार्टमेंट का नाम त्रिनेत्र है, वो जिस तरह से इंसान को चुनाव करते हैं और ट्रेनिंग देते हैं वो काबिले तारीफ है।इस फिल्म में RAW के बारे में काफी गहराई से काम किया गया है।
  • ■ADIVI SESH जी ने इस ARJUN उर्फ गोपी का किरदार निभाया है इस फिल्म में गोपी का दुखद PAST उसकी देशभक्ति और इंटरवल के पहले जो उनके साथ होता है ना वो ADIVI SESH ने बहुत ही अच्छे ढंग से स्क्रीन पर निभाया है। 
South movie intelligent khiladi review in hindi
■हम इस character से पूरी तरह जुड़ जाते हैं,क्योंकि ADIVI SESH जी ने खुद कहानी लिखी है तो वो अच्छी तरह से जानते है कि उसे दर्शकों के सामने किस तरह से पेश करना है।अब बात करते हैं प्रकाश राज जी की उन्होंने भी फिल्म में बहुत ही उम्दा अभिनय किया है उन्होंने ADIVI SESH के पिता की भूमिका निभाई है।

■इस फिल्म में जब जगपति बाबू का ENTRY होता है वो भी काफी दमदार है।मैं इस CHARACTER के बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगा क्योंकि फिल्म देखने में फिर मजा नहीं आएगा।

■इस फिल्म को देखते वक़्त ऐसा लगता है मानो कोई HOLLYWOOD की मूवी देख रहे हो।

■इस फिल्म का TWIST और TURN बिल्कुल LOGICAL लगते हैं जो कि आपको अंत तक बाँध कर रखते हैं।


■मेरे विचार से आपलोग इस फ़िल्म को मिस मत करना।आपको यह जरूर देखनी चाहिए।हैरानी की बात तो यह है कि इस फिल्म का बजट भी मात्र 5 करोड़ है

■आप इस फिल्म को you tube पर free me dekhna चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें👇👇👇
Intelligent khiladi full movie


Rx100 movie story review




Comments